EZ dubs AI से करें Video को अपनी भाषा में Dubbed

EZ dubs AI in hindi : अगर आप किसी video , live stream, meeting , presentation , zoom call या अन्य किसी वीडियो को अपनी भाषा में सुनना चाहते तो यह टूल आपको real time में वीडियो की भाषा बदल कर आपको dubbed की सुविधा प्रदान करता है । लोगो को किसी वीडियो , movie , meeting में भाषा की वजह से कई बार समस्या होती है इसी समस्या को दूर करने के लिए ez dub के मेकर ने इसे दूर करने के लिए बनाया है इसमें आप किसी भी वीडियो को किसी भी भाषा में dubbed बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं ।

कई बार हम educational video , movie आदि को देखना तो चाहते है पर भाषा दूसरी होने की वजह से हमे वह वीडियो समझ नही आती पर अब आपको किसी वीडियो के dubbed करने का इंतजार नही करना पड़ेगा आप इस AI tool की मदद से जिस लैंग्वेज में चाहे उस भाषा में वीडियो को convert करके देख सकते हो ।

What is EZ dubs AI ? ( इज डब्स एआई क्या है )

भारत जैसे देश में 22 भाषाएं और 600 से अधिक बोलियां बोली जाती है और लोगो को यह सारी भाषा नही आती है पर आपको इसकी टेंशन लेने की जरूरत नही आपको बाद वीडियो इस प्लेटफॉर्म में अपलोड करनी है और जिस भाषा में वीडियो को बदलना है उसको सिलेक्ट करना है और आपकी वीडियो उस भाषा में dubbed होकर आपको प्राप्त हो जायेगी । आप इस टूल में video और audio दोनो को dubbed कर सकते हो । यह आपको whats app , twitter , crome extension, website का विकल्प प्रदान करता है । जिससे आप इन चारो प्लेटफॉर्म में से किसी भी प्लेटफॉर्म में जाकर वीडियो और ऑडियो को अपनी मनचाही भाषा में देख सकते हो ।

इसे भी पढ़ें :- भारतीय मूल की महिला मीरा मूर्ति बनी Open AI की नई CEO

Ez dubs AI की मदद से कितनी भाषा को dubbed किया जा सकता है ?

इस dubbed AI TOOL में आपको 18 source language और 22 target language देखने को मिलती है ।

Source language क्या है ?

इसका मतलब जो वीडियो या ऑडियो आपको dubbed करनी है उसकी भाषा कोन सी है उसको source language कहते है । यानि उस video और audio की original भाषा। इसमें आपको english , Spanish , Catalan , french , Portuguese , Greek , Italian , German , Hindi , Turkish , Ukrainian , Russian , Arabic , Korean , japanese , Thai , Romanian , Chinese भाषा देखने को मिलती है । अगर कोई video या audio इस भाषा में है तो आप उसको दूसरी भाषा में convert या dubbed कर सकते हो ।

Target language क्या है ?

जिस भाषा में video या audio को आप dubbed करना चाहते हो वह target language कहलाती है । जैसे आपको english से hindi में dubbed करना है तो english आपकी source language होगी और hindi आपकी target language होगी। Target language में आपको english , Spanish , Catalan , Portugese , italian , German , Greek , Turkish , Hindi , kannada , Tamil , telgu , malyalam , marathi , Bengali , Arabic , Chinese , Korean , Japanese , Indonesian , russian भाषा देखने को मिलती है ।

इसे भी पढ़ें:- Image creator AI make our own image

Ez dubs AI से आप क्या dubbed कर सकते हो ?

  • Internet में उपलब्ध किसी भी वीडियो और ऑडियो को इसकी मदद से dubbed कर सकते हो ।
  • Live stream , webinar को आप real time में आप dubbed कर सुन सकते हो ।

Whats app से video को कैसे dubbed करें ?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ezdubs.ai पर जाना है ।
  • इसके बाद आपको whats app bot का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
EZ dubs AI
credit:- EZdubs.AI
  • इसमें जब आप क्लिक करेंगे तो यह आपको whats app chat में ले जायेगा ।
  • इसके बाद आप hello लिख कर send करें ।
  • और फिर आपको जो भी वीडियो या ऑडियो dubbed करनी है उसको send करना है ।
EZ dubs AI
credit: ezdubs.ai
  • इसके बाद जिस भाषा में वीडियो है और जिस भाषा में वीडियो बदलना है उसको लिखना है अगर आपको english से hindi में dubbed करना है तो आप लिखेंगे english hindi और send कर देना है ।
  • थोड़ी देर बाद आपको dubbed language में वीडियो या ऑडियो प्राप्त हो जायेगा ।

Ez dubs AI को chrome extension से कैसे जोड़े ?

आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ezdubs  पर जाना है आपको chrome extension का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें । जब आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे तो आपको add to crome पर क्लिक करना है । इसके बाद add extension पर क्लिक करना है। यह extension आपके कंप्यूटर में add हो जायेगा ।

EZ dubs AI
credit:- EZdubs.AI

Ez dubs AI से video कैसे dubbed करें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ez dubs ai पर जाए ।
  • इसके बाद आपको try it yourself का विकल्प नजर आएगा ।
  • इसमें आपको video की लिंक डालनी है , source language , target language को सिलेक्ट करना है ।
EZ dubs AI
credit:- EZ dubs.AI
  • इसके बाद send पर क्लिक कर देना है ।
  • कुछ टाइम बाद यह वीडियो dubbed होकर आपको प्राप्त हो जायेगी ।

इसे भी पढ़ें:- Abhyas AI से करें 2024 के IIT और NEET की फ्री में तैयारी

निष्कर्ष ( Conclusion )

किसी वीडियो और ऑडियो को dubbed करने के लिए यह ez dubs AI tool आपकी बहुत मदद करेगा । इसका इंटरफेस बहुत simple है। आप आसानी से video या audio को convert कर सकते हो । आप इसमें early access भी ले सकते हो ।

मार्केट में ऐसे टूल कम देखने को मिलते है जो इस तरह से आपकी मदद करें । आप whats app में इसका आसानी से प्रयोग कर सकते हो। मेरा सुझाव है आप इसको एक बार जरूर try करें ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top