Domo Ai Hindi: Aap लोगों ने इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर किसी मूवी या अन्य नोर्मल वीडियो की Anime वर्जन वाले रिल्स तो देखी ही होंगी, लोग ऐसे वीडियो बना के लाखों कमा रहे हैं। क्या आप भी ऐसे किसी नॉर्मल क्लिप को अनिमे में कन्वर्ट करना चाहते हैं, वो भी बिना किसी स्किल या एडीटिंग सॉफ्टवेयर के, अगर हां, तो आपको Domo Ai के बारे में जानना चाहीए। यह एक डिस्क्रोड बोट हैं। जो आपकों टेक्स्ट टू इमेज़ और वीडियो बनाने की सुविधा देता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Video to Anime Ai टूल Domo Ai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे वीडियो से anime बनाना वाला ऐप Domoai App क्या है? Normal Video से Anime video कैसे बनाए? domo ai के फिचर्स, प्राइसिंग प्लांस, Domoai free alternatives आदि। तो अगर आप भी सोशल मिडिया पर नोर्मल मूवी क्लिप्स को Anime में कनवर्ट करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढे।
DomoAi App क्या है?
Domo ai एक डिस्कॉर्ड बोट है, जिसे आप अपने सर्वर पर कनेक्ट करके टेक्स्ट टू इमेज, वीडियो टू वीडियो या फिर आजकल इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग रील जैसे अपने नॉर्मल वीडियो को अनिमे में कन्वर्ट कर सकते हो। आप इस Ai tool का यूज करके किसी अनिमे कैरक्टर को रियलिस्टिक इमेज में भी बदल सकते हैं। आपको यह सब करने के लिए कोई स्किल्स की जरुरत भी नहीं है, आप बस अपना वीडियो या इमेज अपलोड कर, प्रोम्प्ट लिखना और DomoAi बोट कुछ ही मिनिट में वीडियो बना देगा।
Introducing DomoAI Video to Video Feature! 🥳
Unlock the power of creativity with DomoAI, turning your videos into different styles.
Now available to users on Discord Today. Join and try it out! 🥰https://t.co/t5Qj0cGCCj pic.twitter.com/r5FrTXHcWO
— DomoAI official (@DomoAI_) December 12, 2023
अभी पिछले कुछ दिनों से यह यह Ai Tool काफी चर्चा में है। क्योंकि काफी लोग Ai का यूज करके नॉर्मल मूवी सीन या किसी सॉन्ग के वीडियो को अनिमे में कन्वर्ट करके उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करके लाखों में व्यूज और पैसे छाप रहे हैं। तो अगर आप भी नॉर्मल वीडियो को अनिमे में कन्वर्ट करना चाहते हैं, तो Domo Ai discord सर्वर कनेक्ट करके आसानी से बना सकते हैं। आप यहां से हाई क्वालिटी और रियलस्टक इनेजेस भी क्रिएट कर सकते हैं।
Read this also:- Orbo Ai के BeautyGpt के प्रयोग से करें Virtual Make Up और चुने अपना Best Skin Match Product in Just 5 Second
Domo Ai से Anime video कैसे बनाएं
Domo Ai का यूज बहुत ही आसान है। Domo Ai का यूज करने के लिए आपके पास discrod ऐप होना जरुरी है। अगर आपके फोन में डिस्कोर्ड नहीं है, तो प्लेस्टॉर से उसे डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट कर ले।
- सबसे पहले आपको DomoAi App की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है। यहां आपको Start in Discord का ऑप्शन मिलेगा वहां पर क्लिक करें।
- अब आप Discord पर रिडिरेक्ट हो जाओगे, यहां आपको Accept Invite का बटन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक कर लेना है।
- अब आप Domo Ai Discord सर्वर पर पहुंच जाओगे। आपको यहां पर कुछ ऑप्शन सेलेक्ट करने को बोला जायेगा जैसे, आप Domo Ai App ka यूज क्यों करना चाहते हैं? आप कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आपके सामने चटबोट ओपन होगा, यहां ” / ” टाइप करते ही /gen , /video , /real command देखने को मिल जाएंगे। आप अपने टास्क के हिसाब से सेकेक्ट करके अपना प्रोम्प्ट लिखना हैं। जैसे,
- /gen : टैक्स्ट टू इमेज बनाने के लिए
- /video : नॉर्मल वीडियो को Anime video बनाने के लिए
- /real : Anime को रीयल इमेज में कनवर्ट करने के लिए
話題になったkateのCM@DomoAI_ で再現してみた#DomoAI #DomoAI公式クリエイター pic.twitter.com/JkiVxrTtw9
— leo|AI × 動画制作|カイセツオタク (@kaisetsuotaku) February 6, 2024
अगर आपकों वीडियो से वीडियो यानि एनिम वीडियो बनाना है तो, चैटबॉक में /video टाइप करके अपने उस वीडियो को अपलोड कर देना हैं, जिसे Anime में कन्वर्ट करना चाहते हैं। उसके बाद “Convert to Anime” लिखकर इंटर कर देना है। कुछ ही मिनट्स में यह आपके वीडियो को Anime में बदल देगा। आपको चैट को स्क्रॉल करके उसमे से आपके वीडियो को डाऊनलोड कर लेना हैं। अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर यूज करते हैं तो आपको Inbox में मेंशन वाले सेक्शन में वीडियो मिल जाएगी।
Read this also:- Sora Ai Hindi: सबका बाप है यह Ai tool, चुटकीओ में टैक्स्ट से वीडीयो बना देगा
DomoAi App Pricing plans
Domo Ai पर आपको फ्री और paid दोनो प्लान मिल जायेंगे, लेकिन फ्री प्लान में केवल लिमिटेड क्रेडिट्स ही मिलेंगे। आप अपने नीड और बजेट के हिसाब से कोई भी प्लान खरीद सकते है।
Basic plan : इसमें आपकों 500 क्रेडिट्स / month मिलेंगे। आप 500 इमेजेस और 30 वीडीयो जनरेट कर सकते हैं। इसकी प्राइस ₹639/month हैं।
Standard Plan: इस प्लान में आपको 1200 क्रेडिट्स मिलेंगे और आप 1200 इमेजेस & 80 वीडीयो क्रिएट कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत ₹1279/मंथ हैं।
Pro Plan : इसमें आपकों 3000 क्रेडिट्स मिलते हैं। आप 3000 इमेजेस और 200 वीडीयो बना सकते है। बाकी के फिचर्स निम्न इमेज में देख सकते है। इस प्लान की कीमत ₹3199/मंथ हैं।
Domo Ai Free alternative
आप चाहें तो Domo Ai के निम्न अल्टरनेटिव्स को भी ट्राई कर सकते हैं।
- Leonardo.Ai
- Google lumiere
- Runway ML
- Invideo
- Fliki
- Lexica art
- Mid journey
- Synthesia.io
- Adobe
- Imagine
- Vieutopia
- Artaist
- RenderNet
Read this also:- Dream Interpreter Ai: सपनो को करें Interpret सिर्फ कुछ सेकंड में [Dream to Image Generator]
निष्कर्ष – Domo Ai Hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको domo AI के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी हैं। जैसे Domo AI क्या है? Domo AI से Anime videos कैसे बनाएं? Free video to Anine converter, Domo Ai features, pricing plans और Domo ai जैसे अन्य Video to Anine converter Ai tools आदि। तो अगर आप भी अपने नॉर्मल वीडियोज या किसी सेलेब्स के वीडियो को Anime में कनवर्ट करना चाहते हैं तो Domo ai सबसे बेस्ट टूल है। आप यहां आसानी से सिर्फ Prompts देकर हाई क्वालिटी और परफेक्ट स्टिक Anime वीडियो बना सकते है।
अभी सोसल मीडिया पर Anime वाली रील बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रही है, तो इस टूल का फायदा उठाएं और ऐसी Anime Reels बनाकर अपना सोसल मीडिया ग्रो करें। अगर आप इसको यूज करना चाहते हैं तो Domo Ai Discord सर्वर पर जाकर कर सकते हैं। बाकी आपको यह free Video to Anime converter Ai टूल कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही आप नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट किसी नए और यूजफुल Ai tool के साथ तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल को एक्सप्लोर करते हैं।