Clipchamp Ai : किसी भी वीडियो को 10 मिनिट में करें Best Edit वो भी बिना एडिटिंग नॉलेज के

Clipchamp Ai in Hindi : आज के समय में जिस किसी से पूछो वह Content Creator बनाना चाहता है। एक सक्सेसफुल क्रिएटर वहीं बन पाता है, जो एंगेजिंग, अट्रैक्टिव और यूनिक कंटेंट क्रिएट करता है। ऐसा यूनिक और एंगेगिंग कंटेंट क्रिएट करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है Video Editing.  आज के समय में अगर आप कॉन्टेंट क्रिएशन की दुनियां में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो यूनिक विडियो एडिटिंग स्टाइल बहुत ही आवश्यक है। लेकिन अच्छा विडियो एडिट करना हर किसी के बस की बात नहीं है। अच्छा विडियो एडिट करने के लिए आपको Emotional Impact, Visual Appeal, Professionalism, Storytelling सभी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।

मार्केट में काफी वीडियो एडिटिंग टूल्स या सॉफ्टवेयर है, लेकिन इनका यूज करना बहुत ही कठिन और टाइम टेकिंग होता हैं। इसी प्रोब्लम का सोल्यूशन लेकर आया है Clipchamp Ai, जो की एक Online Free Video Editing Ai Tool हैं। यह टूल आपका बीना स्किल और एडीटिंग नॉलेज के वीडियो को अच्छे से एडीटिंग करने में मदद करता है। यह टूल आपके समय और पैसे दोनों की बचत करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस Free Video Editing Ai tool Clipchamp के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

इसमें हम आपको Clipchamp Ai Kya hai? Hindi auto caption generate kaise kare? Clipchamp ai tutorial, Clipchamp Features, Free alternative आदि। तो अगर आप अपनी वीडियो को ऑनलाइन बीना एडीटिंग स्किल के एडिट करना चाहते हैं या रील या वीडियो के लिए फ्री ऑटोकेप्शन लिखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Clipchamp Video Editing kya hai ? 

Clipchamp एक ऑनलाइन वीडियो एडीटिंग टूल है, जो अब माइक्रोसॉफ्ट का ही हिस्सा हैं। यह एक एक Non-linear एडीटिंग सॉफ्टवेयर है, जो वीडियो एडिटिंग को आसान बनाता है। इस Free Ai Video Editing tool से आप बीना किसी एडिटिंग नॉलेज के वीडियो को ईजीली एडिट कर सकते हैं। इस ऑनलाइन वीडिओ एडिटिंग टूल का यूज करके आप अपने रील या शॉर्ट वीडियो के लिए Autocaption भी जनरेट कर सकते हैं। आपको यहां कई कॉपीराइट फ्री म्यूजिक, स्टोक फुटेज आदि भी मिल जाते हैं, जिसका यूज करके आप अपने वीडियो को ओर इंगेजिंग बना सकते है। 

Clipchamp Ai आपको 2 प्रकार के एडिटिंग ऑप्शन देता है। जिसमें एक तो आप खुद के वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इसमें आप अपने वीडियो को अन्य एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तरह ही एडिट कर सकते हैं, आप विडियो में इफेक्ट्स, फिल्टर्स, टैक्स्ट, ओवरले आदि ऐड कर सकते हैं। दूसरा आप सिर्फ़ टैक्स्ट टू वीडियो जनरेट कर सकते हैं। इसमें आपको बस अपने वीडियो का टाइटल और रिलेटेड इमेजेज अपलोड़ करनी है, यह खुद से स्क्रिपिट, clipchamp text to speech का यूज करके वाइस जेनरेट कर उसे खुद से एडिट कर देता है। आप इसे यूटयूब, इन्स्टाग्राम, फेसबुक कई पर अपलोड कर सकते है।

Read this also:-  Transcript Ai से Video Transcription करना हुआ आसान जाने क्या है प्रोसेस [ Best Transcription Ai Tool in 2024 ]

Clipchamp Ai login

Clipchamp account क्रिएट करना बहुत ही सरल है, आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके Clipchamp अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। लेकिन Clipchamp सिर्फ़ डेस्कटॉप वर्जन पर ही चलता है, तो अगर आप फ़ोन में क्लीपचैंप का यूज करना चाहते हैं तो Chrome browser पर जाकर सबसे पहले 3 डॉट्स से Desktop mode on कर लेना हैं

  • अब आपको Clipchamp की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं, यहां होमपेज “Try for free” का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें। 

Clipchamp ai tutorial

  • अब आपके सामने Clipchamp Login पेज ओपन होगा, यहां अपना ईमेल अड्रेस, गूगल एकाउं या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन अप कर लेना हैं।
Clipchamp login
CREDIT:- clipchamp.com
  • अब आपके सामने कुछ बेसिक सवाल होंगे, जैसे Age, country आदि सिलेक्ट कर लेना हैं।
  • अब फाइनली कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है और आप होम पेज रिडिरेक्ट हों जाओगे। 

Clipchamp से Video Edit कैसे करें 

अगर आप Clipchamp Video Editing Tool का यूज करना चाहते, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें: 

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, रजिस्टर्ड इमेल से लॉगिन कर लेना हैं।
  • अब होम पेज पर “Create a new video” & “Create video with AI” का ऑप्शन मिलेगा, आपकों Create a new video पर क्लिक कर देना है।
Clipchamp ai
CREDIT:- clipchamp.com
  • अब आपको “Import Media” पर क्लिक कर अपना वीडियो अपलोड़ & मेटेरियल अपलोड़ कर देने है।
Clipchamp ai video editing tool
CREDIT:- clipchamp.com
  • उसके बाद अपने वीडिओ को Drag & drop करके टाइमलाइन पर लाना है।
  • अब आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं, आप यहां अपने वीडिओ में फिल्टर, एआई इफैक्ट्स, कलर ग्रेडिंग, ट्रांजिशन एड कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो में  स्टोक फुटेज, म्यूजिक, ऑटो कैप्शन भी एड कर सकते हैं। 
Clipchamp video editing
CREDIT:- clipchamp.com
  • फिर आखिर में वीडिओ को “EXPORT” पर क्लिक कर, उसे 4K वीडिओ डाउनलोड कर सकते हैं।
Clipchamp export
CREDIT:- clipchamp.com

इस तरह आप आसानी से Clipchamp Ai की हेल्प से अपने रॉ वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

Read this also:-  Tidal Flow Ai है आपका Personal AI Best Gym Trainer

Clipchamp Ai से Video Create कैसे करें 

वीडिओ एडिटिंग के अलावा यह clipchamp ai की हेल्प से आप सिर्फ़ टैक्स्ट देकर रेडी टू अपलोड़ वीडीयो क्रिएट कर सकते हैं। आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके एआई वीडिओ क्रिएट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले होम पेज पर “create video with ai” ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
Clipchamp ai video creator
CREDIT:- clipchamp.com
  • अब आपको यहां अपने वीडिओ का टाइटल लिख देना है, उससे संबंधित इमेजिस अपलोड़ कर देनी है।
Clipchamp ai video
CREDIT:- clipchamp.com
  • उसके बाद आपको”Get started” क्लिक कर देना है।
Clipchamp Ai video generator
CREDIT:- clipchamp.com
  • अब कुछ समय wait करने के बाद Clipchamp आपके लिए वीडियो क्रिएट कर देगा। आप चाहे तो इमेजेस, म्युजिक आदि चेंज कर सकते हैं।
  • अंत में इसे आसानी से एक्सपोर्ट करके उसे यूटयूब या फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं।

Clipchamp Ai Tools 

Clipchamp Ai विडियो एडीटिंग के अलावा भी कई सारे फीचर्स देता है। जैसे 

Record webcam : इस टूल की सहाय से आप वेबकैम वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं।

Record screen : इस टूल की हेल्प से आप अपने कंप्यूटर या फोन की स्क्रीन रिकार्ड कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Clipchamp (@clipchamp)

Subtitle generator : Clipchamp Subtitle generator टूल की हेल्प से आप अपने वीडिओ के लिए अलग अलग स्टाइल में ऑटो केप्शन जनरेट कर सकते हैं। आप इस Free Auto caption Ai tool की सहाय से Hindi video के लिए भी केप्शन जनरेट कर सकते हैं।

इसके अलावा और भी कई फीचर्स प्रोवाइड करता है, जैसे रिमूव ऑडियो फ्रॉम वीडिओ, एआई इफैक्ट्स, GIF मेकर, 4K Video download आदि।

Read this also:-  Pica Ai में Face Swap के लिए मिलेंगे 8 Credit Free प्रतिदिन

Clipchamp Pricing Plans

Clipchamp आपको फ्री और paid दोनो प्लान्स प्रदान करता है। फ्री वर्ज़न को ट्राई करने के बाद, अगर आपकों यह टूल पसन्द आता है तो इसका paid Plan ले सकते हैं। हमारा सुझाव हैं आप अलग अलग ईमेल से अकाउंट क्रिएट करके यूज करे। बाकी अगर आप इसका paid version अफोर्ड कर सकते हैं, तो उसे खरीद सकते है।

निम्न इमेज में दोनों फ्री और paid प्लांस के फीचर्स बताएं हुए है। Paid Plan की प्राइस ₹ 899/ month हैं।

Clipchamp ai pricing plans
Clipchamp pricing plans

Clipchamp Ai Alternatives

  • Adobe Premiere Pro
  • Wondershare Filmora
  • Final Cut Pro X
  • OpenShot Video Editor
  • Capcut
  • Yt Creat 

Read this also:-  Indika Ai Hindi : बड़ी बड़ी एआई कम्पनी इस छोटे से एआई के बीना कुछ काम की नही है

Conclusion – Clipchamp Video Editing 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बिना एडिटिंग स्किल के  वीडिओ एडिट करने वाले Ai video editing tool Clipchamp के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी। जैसे clipchamp ai क्या है? इसका यूज कैसे करें? Clipchamp फीचर्स, ऑल्टरनेटिव आदि। तो अगर आपको वीडिओ एडिटिंग नही आता और आप बिलकुल फ्री भी कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं तो आपको Clipchamp ai का यूज करना चाहिए।

उम्मीद हैं, आपको यह Clipchamp Ai Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और इसके बारे में सारी चीजे अच्छी तरह से समझ आ गई होंगी, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top