Bing Ai Photo Creator 3D : बिंग एआई की मदद से आप 3D photo को आसानी से बना सकते हो। आपको सिर्फ prompt की आवश्यकता है। आज हम जानेंगे की बिंग ai कैसे आपके लिए 3D photo बनाने में मदद करेगा। आप कौन कौन से prompt इसमें डाल सकते हो और कैसे किसी इमेज का 3D version बना सकते हो। बिंग एआई फोटो क्रिएटर 3D के माध्यम से आप dall e का प्रयोग आसानी से और फ्री में कर सकते हो।
Bing Ai Photo Creator 3D kya hai ?
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया इमेज जनरेटर टूल जिसमे dall e का उपयोग किया गया है जिसे open Ai कंपनी ने बनाया है।
Bing Ai Photo Creator 3D का प्रयोग कैसे करें?
- आप बिंग ब्राउजर को डाऊनलोड करके इस टूल का प्रयोग कर सकते हो।
- आप web में bing Ai पर जाकर इसका उपयोग कर सकते हो।
- यह एंड्रॉयड, window, iOS सभी system में उपलब्ध है।
Read this also:- Meta Ai का प्रयोग करें What’s app और Instagram में 100% Free
Bing Ai Photo Creator 3D free process step by step
- सबसे पहले गूगल में आपको Bing Ai Photo Creator 3D लिख कर सर्च करना है।
- इसके बाद आपको जो पहली लिंक मिलेगी इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको इसमें लॉगिन होना है आप जीमेल या outlook I’d से लॉगिन हो सकते हो।
- इसके बाद आपको prompt डालना है।
- फिर यह आपको 4 इमेज जनरेट करके दे देगा।
Bing Ai Photo Creator 3D prompt
Prompt : instagram related
Create a Realistic 3D illustration of an animated character standing next to a “instagram” logo. The character should be dressed in a jeans and t-shirt . The background should be a instagram reel with the username “Sidharth” and a profile picture that matches the animated character.
आप इसी तरह इंस्टाग्राम की जगह what’s app या Twitter या Facebook लिख सकते हो। आप इसमें अपना नाम लिख सकते हो। इसके अलावा आप इसको अपने अनुसार कपड़े पहना सकते हो।
बस आपको एक बात ध्यान रखना है किसी भी prompt को डालने से पहले create a 3D illustration शब्द जरूर लिखना है। इसके बाद आप अपने अनुसार कपड़े, स्टाइल, बॉडी, background आदि सब कुछ तय कर सकते हो।
Read this also:- Immersity Ai : Free 2D to 3D Convertor Ai Tool in Hindi
Bing Ai Photo Creator 3D real photo कैसे बनाए ?
अगर आप अपनी real face को इसमें लगाना चाहते हो तो
- Bing Ai Photo Creator 3D से एक इमेज जनरेट करवाए।
- इसके बाद remaker Ai का प्रयोग करें इसमें फेस स्वैप का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद इमेज upload करे।
- यह आपको इस इमेज में आपका फेस लगा देगा।
Read this also:- Nova Ai से करे Chat Gpt का Free में प्रयोग
Bing Ai Photo Creator 3D की कुछ खास बातें
- Bing Ai Photo Creator 3D अन्य सभी फोटो जनरेटर टूल से बेहतर है।
- इसमें open Ai कंपनी का हाथ है जिसके कारण यह सभी इमेज जनरेटर से बहुत आगे है।
- यह बिल्कुल फ्री है।
- इसमें आपको 15 कॉइन फ्री में प्रयोग करने के लिए डेली मिलते है।
- इसका इंटरेफ्स तेज है।
- Bing Ai Photo Creator 3D instagram, facebook, what’s app जैसी image बना सकते हो।
निष्कर्ष : Bing Ai Photo Creator 3D in hindi
Bing Ai Photo Creator 3D का उपयोग आज के समय मिलियन लोग कर रहे है। भारत में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया में इस टूल से जनरेट की गई इमेज का उपयोग कर रहे है। आप भी इस टूल का प्रयोग करके कूल दिख सकते हो।
आप अपने फेस को स्वैप करके और बेहतर इमेज बना सकते हो। आपको इस टूल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए हो तो हम आपको नीचे बहुत सारी लिंक दे रहे है जिनमें आपको 20 से भी ज्यादा prompt देखने को मिल जाएंगे। और step by step सारा प्रोसेस मिल जाएगा।
Read this also:- Bing Image Generator से बनाए Instagram के लिए 3D Photo
Read this also:- Bing AI Photo Creator : 2024 में बिंग इमेज क्रिएटर से बनाए Social Media Image 100% Free
हालाकि हमने इस आर्टिकल में सारी चीज़े कवर कर ली है फिर भी कुछ रह गया हो तो नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक कर सकते हो। धन्यवाद