Ai Outfit Generator in Hindi: imagineme Ai की मदद से आप अपने ऊपर अलग अलग आउटफिट ट्राई कर सकते हो। Imagine me ai tool की खास बात यह है कि आपको एक अच्छा सा prompt डालना है और बताना है आप कोन से कपड़े ट्राई करना चाहते हो यह आपको वैसे कपड़े जेनरेट करके दे देगा। Ai outfit generator tool की डिमांड दिन पे दिन बढ़ रही है और लोगो द्वारा इसका प्रयोग अपने बिजनेस या पर्सनल यूज के लिए किया जाने लगा है।
एआई आउटफिट जेनरेटर की मदद से आप सभी कपड़ो को try करके अपने लिए बेस्ट आउटफिट चुन सकते हो। इसमें आपको न्यू स्टाइल देखने को मिल जाती है। आज हम ai outfits generator के बारे में आपको बताएंगे इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहे ताकि आपको इसका प्रयोग करने में कोई समस्या न हो।
Ai outfit generator kya hai ?
ऐसा ai tool जो आपको अलग अलग स्टाइल में कपड़े आपको पहनने का विकल्प देता है जिसमे आप अलग अलग कपड़े पहन कर ट्राई करते हो कि आप पर कोन सा कपड़ा अच्छा लगेगा। इसमें आपको endless fashion प्राप्त हो जायेगा। एआई की मदद से आपको new look प्राप्त होगा बिना किसी रुपए के खर्च किए।
इसमें बहुत आसान है अपने एआई आउटफिट क्रिएट करना। इस टूल का प्रयोग आप imagineme ai में कर रही। इसमें लॉगिन करके आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हो। Imagine ai का प्रयोग कैसे करना है इसमें लॉगिन कैसे करना है हम नीचे आपको बताएंगे।
Read this also:- UnBoring Ai से करे Face Swap और अपने दोस्तो का बनाए Animation Video 100% Free
ImagineMe ai login
- सबसे पहले आपको वेबसाइट iamgineme.ai पर जाना है। इसमें sign up का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- इसमें क्लिक करने के बाद आपको google, facebook, twitter से लॉगिन करने का विकल्प नजर आएगा।
- इनमे से किसी एक आईडी का प्रयोग करके आप आसानी से इसमें लॉगिन हो जाओगे।
Read this also:- Mostly Ai in Hindi : Free Synthetic Data Generator in 2024
Imagineme Ai में ai outfit generator का प्रयोग कैसे करे?
सबसे पहले आपको लॉगिन होकर डैशबोर्ड पर जाना है और इसमें आपको ai outfit generator का विकल्प नजर आयेगा इस पर क्लिक करे । और start creating पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको एक अपनी इमेज को अपलोड करना है जिससे ai आपके फेस को स्कैन कर पाए। एक बार आप अपना मॉडल इसमें save कर लीजिए जब यह सेव हो जाएगा तो। आप prompt डाल कर नए नए आउटफिट try कर सकते हो। अपको अपनी इमेज अपलोड करने के लिए create your own model पर क्लिक करना होगा।
इसमें आपको negative prompt और aspect ratio का विकल्प मिल जाता है।
Read this also:- Klarna Ai Assistant : कर्लना एआई ने ली 700 लोगों की जगह
Imagineme Ai features
- Ai outfit generator की मदद से आपको बिजनेस में नए नए मॉडल रखने की जरूरत नही।
- आप एक मॉडल का प्रयोग करके हजारों कपड़े ट्राई कर सकते हो।
- इससे आपका रुपए और समय दोनो बचेगा।
Exciting developments are underway!
Stay tuned as we unveil upcoming updates to our model and website, designed to enhance your creative journey and provide you with even more innovative possibilities. pic.twitter.com/TVjMdLBizv
— ImagineMe (@imagineme_app) June 19, 2023
- Ai outfit generator से आप अपने पर्सनल स्टाइल के लिए अपने ऊपर कपड़े ट्राई कर सकते हो।
- इसका प्रयोग फ्री और पैड दोनो माध्यम से किया जा सकता है।
- Iamgineme ai free का इंटरफेस बहुत आसान है।
Imagineme Ai pricing
इसमें आपको 1 क्रेडिट से 4 इमेज जेनरेट की जा सकती है। अपको इसमें 15 डॉलर में 45 क्रेडिट प्राप्त हो सकते है। हालाकि यह थोड़ा महंगा है।
Imagineme alternative
- Remaker Ai
- Photify
- Kreado Ai
Read this also:- Ai kya hai in Hindi : एआई क्या है ?
Imagineme Ai review
आपको ai outfit generator का प्रयोग जरूर एक बार करना चाहिए जिससे आप अपनी स्टाइल को बेहतर बना सकते हो। आप ज्यादा अट्रैक्टिव लग सकते हो। इसके लिए आपको किसी फैशन डिजाइनर की जरूरत नही बस अपना मॉडल इसमें अपलोड करे। और अपने ऊपर अलग अलग स्टाइल के कपड़े देखे।
निष्कर्ष
अपको इसका फ्री में प्रयोग करना चाहिए इसका पहला मॉडल फ्री है। आप एक मॉडल को कपड़े पहना कर फ्री में ट्राई कर सकते हो। इसलिए आप अपनी इमेज को अपलोड करके बहुत बार कपड़े ट्राई कर सकते हो।
अगर आपको ऐसे ही नए नए टूल की जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि आपको हम नए नए टूल के बारे में जानकारी दे सके। धन्यवाद
Nice 👍 information ℹ️😀