Klarna AI Assistant in Hindi: क्लारना एआई असिस्टेंट जिसको स्वीडिश की एक कंपनी द्वारा बनाया गया है। यह Ai assistant 700 लोगो का कार्य अकेले कर रहा है। हालाकि इससे एक डर पैदा होता है कि क्या कोई एआई इतने लोगो का कार्य अकेले कर सकता है। क्या एआई सभी की जॉब्स छीन लेगा अगर हां तो कैसे ऐसे बहुत सारे सवाल हमारे मन में उठते है। आज हम इन्ही सभी बातो पर डिस्कस करेंगे।
आज हम जानेंगे klarna virtual assistant क्या है klarna ai tool इतना चर्चा में क्यूं बना हुआ है? Klarna ai bot कैसे 700 लोगों का कार्य कर रहा है क्या यह सच है आज इन्ही सभी बारे में हम डिस्कस करेंगे। इसलिए अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे और klarna Ai assistant के बारे में जाने।
Klarna Ai assistant kya hai? ( कर्लना एआई क्या है? )
स्वीडिश की एक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कम्पनी का यह एआई असिस्टेंट इसलिए अभी चर्चा में आया क्योंकि दो दिन पहले klarna ai assistant company ने दावा किया है कि उनका klarna ai bot 700 लोगों के बराबर कार्य कर रहा है। इससे कुछ लोगो इस बात पर आलोचना करने लगे कि पिछले साल जब लोगो को निकाला गया था क्या इसका कारण भी यही था कि वह सारे कार्य एक एआई कर रहा था तो कम्पनी ने बताया पहले सिर्फ मुद्रास्फीति की वजह से ऐसा करना पड़ा था। उसका संबंध इस घटना से नही है।
Klarna ai assistant से जुड़ा यह दावा कम्पनी ने इसलिए किया है क्योंकि वह लोगो को जागरूक करना चाह रहे थे कि एक एआई क्या क्या कर सकता है। ऐसा पहली बार नही हुआ कि एआई किसी मानव की जगह कार्य कर रहा है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है जिसमे एआई ने लोगो की जगह ली है। पर इतनी बड़ी मात्रा में एआई का कार्य संभलना अपने आप में इस बात की और इशारा करता है कि एआई का विकास बहुत तेजी से हो रहा है।
Read this also:- Ai coustics in Hindi : एआई काउस्टिक्स 100% Free Voice Enhancer Tool जिसमे आप Live Recording भी कर सकते हो।
Klarna Ai assistant chat bot कैसे कार्य करता है ?
Klarna ai एक बहुभाषी ग्राहक सेवा, रिफंड, रिटर्न और प्रबंधन जैसे कई कार्यों के लिए बनाया गया है। यह 23 बाजारों में 35 भाषाओं में कार्य करता है। यह 24×7 कार्य करने में सक्षम है। Klarna ai app की मदद से आप पेमेंट या उससे जुड़ी हो रही किसी भी समस्या का समाधान, कस्टमर से बात करके उनको हल प्रदान करना जैसे कार्य अकेले करता है। यह सारे कार्य करने के लिए 700 लोगो की जरूरत पड़ती है जो klarna ai assistant अकेले संभाल रहा है।
– Handles 2/3 of our customer service enquiries
– On par with humans on customer satisfaction
– Higher accuracy leading to a 25% reduction in repeat inquiries
– Resolves errands in 2 min vs 11 min
– Live 24/7, across 23 markets, in 35+ languageshttps://t.co/nsB3Mp5Y1X— Klarna News (@KlarnaNews) February 27, 2024
क्या klarna Ai assistant tool से जॉब को हो सकता है खतरा ?
इस बात अभी कुछ कहना ज्यादा मुश्किल है कि एक एआई कितने लोगो की जॉब को ले सकता है। क्या एआई पूरी तरह मानव की जगह ले लेगा या मानव ऐसा नही होने देंगे। हालाकि एआई मानव की जॉब तो लेगा पर आने वाले भविष्य में पर मानव को फिर दूसरे क्षेत्र में जॉब ढूंढनी पड़ेगी। क्योंकि आप कुछ भी कर ले एक एआई मानव की जगह कभी नही ले सकता है। हालाकि मानव एक जॉब से दूसरी जॉब में माइग्रेट हो जायेंगे। पर ये कहना कि मानव की जॉब चली जायेगी ये तो बेवकूफी है।
अकसर लोग आपको ये बताते होंगे कि एआई आयेगा और सब कुछ खत्म कर देगा पर ऐसा नही है। आप ही सोचिए दुनिया का पूरा सिस्टम give and take पर चल रहा है। सारी अर्थव्यवस्था डिमांड और सप्लाई पर चल रही है। अगर लोगो के पास खर्च करने के लिए रुपए नही होंगे तो डिमांड जीरो हो जायेगी और ai का विकास वही रुक जायेगा या ai replace बंद हो जाएगा। अगर मानव जाति को दुनिया को स्टेबल बना कर रखना है तो कुछ निर्णायक कदम उठाने पड़ेंगे।
क्योंकि कोई कम्पनी तो ज्यादा से ज्यादा रुपए कम समय में पाना चाहती है पर long term में इस बारे में कोई बात नही करता न ही इसके नुकसान को देखता है इसका कार्य सरकार द्वारा कुछ महत्पूर्ण नियम कानून बना कर होना चाहिए। klarna Ai assistant chat bot के द्वारा किया गया कार्य जरूर तारीफ के काबिल है। पर लोगो को इस बात को समझना होगा कि मानव और एआई को आगे चल कर साथ काम करना पड़ेगा जिससे आप एक साथ आगे बड़ सके।
Read this also:- Mistral Ai in Hindi : 2024 में Best AI Tools बनाने के लिए करें मिस्ट्रल एआई का प्रयोग
निष्कर्ष: Klarna Ai Assistant
klarna Ai assistant के बारे में अगर आपको किसी तरह का डाउट हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते है। हमारा साथ इसी तरह देने के लिए आपका धन्यवाद मैं आशा करता हूं कि आपको हमारे आर्टिकल पसंद आते होंगे। अगर आप किसी टॉपिक का सजेशन देना चाहते है तो कॉमेंट बॉक्स में दे सकते है। धन्यवाद