Sora Ai Hindi: Ai कितना आगे बढ़ चुका है तो आप सबको पता ही होगा, आए दिन मार्केट में कोई ना कोई Ai टूल आता रहता है। लेकिन गूगल और OpenAi दो मुख्य खिलाड़ी है। अभी कुछ दिनों पहले गूगल ने google lumiere नामक एआई टूल को लांच किया था, जो की टैक्स्ट से वीडीयो बनाने में सक्षम हैं। इसी के चलते OpenAi ने भी मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए Sora open Ai को लॉन्च किया है। यह एक टेक्स्ट टू विडीयो जेनरेटर टूल है। अभी तक आप सिर्फ टैक्स्ट टू इमेज़ ही जेनरेट कर सकते थे, लेकिन अब टैक्स्ट टू वीडियो जनरेट भी कर सकते हैं।
आज के इस लेख में, हम आपको sora ai in hindi टूल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे सोरा एआई क्या है? OpenAi latest Text to video generator Ai tool, sora ai features , launch date, टैक्स्ट से वीडीयो बनाने वाला इस Ai tool का का यूज कैसे करें? Sora Ai Alternative आदि। तो अगर आप भी सिर्फ टैक्स्ट लिखकर एक HD और रीयल दिखने वाला विडिओ बनाना चाहते हैं, तो आर्टिकल को लास्ट तक पढे।
View this post on Instagram
Sora Ai News In Hindi
15 फरवरी को ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने Sora openAi के बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल X (Twitter) के थ्रू जानकारी दी है। इन्होंने एक डेमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम आपको दिखाना चाहते हैं कि Sora open ai video generator क्या कर सकता है, अगर आप कोई वीडीयो जनरेट करवाना चाहते हैं, तो कॉमेंट में प्रोम्प्ट लिखें और हम इसे बनाना शुरू कर देंगे। इसके बाद काफी लोगों ने अपने प्रोम्प्ट उस पोस्ट के नीचे लिखें और ऑल्टमैन ने soraai की हेल्प से बनाए गए वीडियोस शेयर किए। SoraAI ने बहुत रियलिस्टिक विडियोज बनाए थे।
Prompt: “Beautiful, snowy Tokyo city is bustling. The camera moves through the bustling city street, following several people enjoying the beautiful snowy weather and shopping at nearby stalls. Gorgeous sakura petals are flying through the wind along with snowflakes.” pic.twitter.com/4N99DVAEFK
— Sora (@SoraOpenAi) February 15, 2024
Sora AI kya hai ( सोरा एआई क्या है )
Soraai एक टैक्स्ट टू वीडियो बनाने वाला एआई टूल है। आप सोरा एआई की हेल्प से फ्री में सिर्फ जिस चीज़ पर वीडियो चाहीए वो टैक्स्ट देकर पूरा वीडीयो जनरेट कर सकते हैं। सोरा एआई को ChatGpt के पेरेंट कम्पनी OpenAI के द्वारा बनाया गया है। अभी यह टेस्टिंग मोड में है, पब्लिकली अवेलेबल नहीं है, इसलिए इसे ट्राई करने के लिए आपको लॉन्च तक वैट करना पड़ेगा।
आप Soro open Ai से बिना किसी कैमरा या इंस्ट्रूमेंट के रियल्सटिक, हाई क्वालिटी और इमोशन वाला विडिओ जेनरेट कर सकते हैं। जैसे आप टैक्स्ट टू इमेज़ टूल पर promot देकर इमेज जनरेट करते हैं, बिलकुल वैसे ही Sora Ai से विडियोज बना सकते है। यह Ai टूल विडिओ क्रिएटर, फिल्म मेकर, या अन्य विडियो एजेंसी के लिए जादूई चिराग से कम नहीं हैं। आप अपने प्रॉजेक्ट के लिए यूनिक और HD videos क्रिएट करके अपने काम को नेक्स्ट लेवल ले जा सकते है।
Read this also:- Dream Interpreter Ai: सपनो को करें Interpret सिर्फ कुछ सेकंड में [Dream to Image Generator]
Sora Ai features
वैसे तो पहले से ही कुछ टैक्स्ट टू विडिओ जेनरेटर एआई टूल अवेलेबल हैं जैसे google lumiere लेकिन OpenAI के द्वारा बनाया गया Soura ai अपनी विशेषताओं के कारण इन सबसे अलग है। जैसे,
- आप सोरा Ai से बिना किसी क्लिप व फोटो के ही हाई क्वालिटी वीडियो जनरेट कर सकते हैं।
- आप इससे एक मिनट तक वीडियो बना सकते है।
- रियल्सटिक विडिओ बना सकते है।
- आप अपनें prompt में कैमरा एंगल बताकर अलग अलग एंगल वाले वीडियो भी बना सकते है, जैसे wide angle, dron shoot
- यह टूल complex scenes वाले वीडियो भी बना सकता है।
- यह टूल multiple characters और स्पेसिफिक बैकग्राऊंड वाला video generat कर सकता है।
Read this also:- Nero Ai Hindi: एक क्लिक में HD फोटो बना देगा यह फ्री Ai टूल
Sora Ai का use कैसे करें
अगर आप sora ai text to video generator का यूज करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेड न्यूज़ है, कि अभी आप इसका उसे नहीं कर सकते हैं। फिल्हाल यह टूल कुछ लिमिटेड लोगों के लिए ही अवेलेबल जैसे कुछ इनफ्लुएंसर, वीडियो क्रिएटर और फिल्म मेकर और रेड टीमिंग जो टूल्स को यूज करके उसमें से बग्स और मिस्टेक्स निकालते हैं। जब सारी टेस्टिंग पूरी हो जाएगी उसके बाद यह पब्लिकली अवेलेबल कर दिया जाएगा। तब बाद आप सिंपली लॉगिन करके अपना प्रोम्प्ट से वीडियो जनरेट कर सकते हैं।
Sora Ai कब होगा पब्लिक लॉन्च
Sora open Ai कब लॉन्च होगा इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जैसा कि मैंने बताया फिलहाल यह टेस्टिंग मोड में है, तो जब सारे टेस्टिंग खत्म हो जाएगी उसके बाद इसे पब्लिकली अवेलेबल करवा दिया जाएगा। तो अगर आप ai sora यूज करना चाहते हैं, तो आपको 2-3 months का वैट करना पड़ेगा। जैसे ही यह लॉन्च होगा हम आपको बता देंगे। तब तक इसके डेमो वीडियो देखें और प्रॉपर promot लिखना सीखें।
Sora AI Demo Video
“Several giant wooly mammoths approach treading through a snowy meadow, their long wooly fur lightly blows in the wind as they walk, snow covered trees and dramatic snow capped mountains in the distance, with beautiful photography, depth of field.” pic.twitter.com/241FacY06U
— Sora (@SoraOpenAi) February 15, 2024
Sora Ai kese Kam karta hai ( सोरा एआई कैसे काम करता है )
Sora Ai video generator app कैसे काम करता है इस बारे में जानने से पहले यह जान लेते है कि chat Gpt कैसे काम करता है। जब आप chat gpt में कोई prompt डालते हो तो open ai chat Gpt आपके prompt को token में कन्वर्ट कर देता है। और आपको जानकारी प्रदान करता है।
इसी प्रकार shora ai आपके द्वारा दिए prompt को patches में बदल देता है और आपको एक बेहतर वीडियो जेनरेट करके देता है।
Sora Ai video generator price
Sora ai pricing अभी तय नहीं की गई है कुछ ही समय में इसको पब्लिक के लिए लॉन्च कर दिया जायेगा तब इसकी प्राइस तय होगी। अभी इंटरनेट में sora ai login या sora ai net करके बहुत सारी fake website है। पर आप किसी भी वेबसाइट का उपयोग न करे क्योंकि वह सारी वेबसाइट आधिकारिक नही है।
Sora ai video generator login
Sora ai video generator free में लॉगिन किया जा सकता है क्योंकि open ai का chat gpt, dall E में भी आप लॉगिन सिर्फ Gmail और फोन नंबर के माध्यम से कर सकते हो। उसी तरह sora ai login किया जा सकता है।
View this post on Instagram
Sora ai video generator try
Sora ai sam Altman का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट रहा है। उनके open AI के जाने से लेकर उनके वापिस आने तक sora ai बन कर तैयार हो गया था आप जल्द ही बाजार में sora ai video generator GitHub का प्रयोग कर सकते हो।
Sora Ai model vs Film Industry
Sora ai videos बनाने वाला अभी तक का Best Ai tool है। आप एक साल पहले तक इतनी साफ और सारे मोशन और भौतिक नियम पालन करने वाली वीडियो नही बना सकते थे। पर sora ai public के लिए एक ऐसा कमाल का टूल लेकर आया है जिससे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बढ़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
अभी तक किसी फिल्म को बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने पढ़ते थे तब जाकर आप एक फिल्म बना सकते हो पर अब sora ai technology की मदद से आप आसानी से sora ai video बना सकते हो। इससे फिल्म इंडस्ट्री में काफी जॉब जाने का खतरा है पर लोगो को अब अपडेट होने की आवश्यकता है।
OpenAi’s sora आने से फिल्म मेकर tyler perry ने 800 मिलियन डॉलर hold पर क्यूं रखे ?
आपको पता है हॉलीवुड के एक फिल्म मेकर टायलर पेरी अपने स्टूडियो के एक्सपेंशन के लिए 800 मिलियन डॉलर खर्च करने वाले थे पर तभी सोरा एआई लॉन्च कर दिया गया जिससे उन्होंने अपना फैसला बदला और स्टूडियो के एक्सपेंशन में खर्च नही किया। उनको यह बात समझ आ गई कि जब text to video के माध्यम से कम पैसों में ज्यादा आउटपुट मिल सकता है तो ज्यादा रुपए खर्च करने की क्या जरूरत है।
Sora Ai free alternative
जब तक Sora. Ai लॉन्च नहीं हो जाता तब तक आप sora ai alternative ट्राई कर सकते हो और इससे अच्छे प्रोम्पट लिखने भी सीख जाओगे।
- Google lumiere
- Runway ML
- Invideo
- Fliki
- Synthesia.io
- Adobe
Read this also:- Ai Email Writer in Hindi: 5 Second में लिखवाए Ai से Best E-mail
निष्कर्ष – Sora Ai Hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Soro AI tool के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी हैं। जैसे Sora AI क्या है? Sora Ai news hindi, Sora Ai india में कब लॉन्च होगा? Sora.AI का यूज कैसे करें? Sora Ai features in Hindi, Open Ai new video ai Tool, free text to video generator Tool आदि। तो अगर आप भी अपने वीडियोज या किसी अन्य प्रॉजेक्ट के लिए बिना कैमरा और इंस्ट्रूमेंट्स के फ्री में टेक्स्ट टू विडीयो बनाना चाहते हैं, तो sora ai जरूर ट्राई करना चाहिए। आप sora ai free video generator की हेल्प से एकदम रीयल और हाई क्वालिटी विडियोज क्रिएट कर सकते हैं।
अभी तो सोरा एआई पब्लिकली अवेलेबल नहीं है। लेकिन जब लॉन्च हों जाएगा, तब आप OpenAi Sora की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका यूज कर सकते हैं। जब यह टूल लांच हों जाएगा, तब हम आपके लिए पूरा ट्यूटोरियल आर्टिकल लेके आएंगे, इसलिए इस पोस्ट तो बुकमार्क कर लिजिए। बाकी आपको Sora Ai latest news Hindi आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही आप नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट किसी नए और यूजफुल Ai tool के साथ तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल को एक्सप्लोर करते हैं।
FAQ:
प्रश्न: sora ai is free or paid ?
उत्तर: sora ai video generator tool को अभी लॉन्च नही किया गया है। इसके कुछ टेस्ट चल रहे है। ताकि security को बढ़ाया जा सके। अभी sora एआई को सिर्फ red teamers के लिए ओपन किया गया है। पर जैसे ही आम लोगो के लिए ai sora लॉन्च होगा हम आपको सूचित कर देंगे।
प्रश्न: sora ai mod apk कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: sora ai apk download करने का अभी कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न: क्या सोरा एआई जनता के लिए उपलब्ध है?
उत्तर: जी नहीं अभी सोरा एआई जनता के लिए उपलब्ध नही है। अभी सोरा एआई सिर्फ़ रेड टीम के लिए उपलब्ध है।
प्रश्न: क्या सोरा एआई रिस्क फ्री है ?
उत्तर: जी हां, सोरा एआई रिस्क फ्री है। ओपन एआई के सारे प्रोडक्ट रिस्क फ्री है। आप आसानी से बिना किसी परेशानी के open AI के सारे प्रोडक्ट प्रयोग कर सकते हो।
प्रश्न: सोरा का उपयोग कोन करता है?
उत्तर: सोरा का उपयोग कोई भी वीडियो क्रिएटर जो youtube या instagram या किसी सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना सकता है इसका प्रयोग कर सकता है। Sora ai का प्रयोग फिल्म मेकिंग में भी किया जा सकता है।
प्रश्न: Red teamers क्या होते है ?
उत्तर: Red teamers एक प्रकार है हैकर्स या कॉडर होते है जो सिस्टम की खामी को ढूंढने का कार्य करते है जिससे सिस्टम को security को बढ़ाया जा सके।
Your insights have added a lot to my understanding of this topic. Thanks for a great post!