Photofy AI के जरिए आप सोशल मीडिया के लिए ads बना सकते हो।
Koi ads तब तक अच्छा नही होता जब तक वह अच्छा न दिखे।
यानि किसी ads को देख कर लोगो को मजा आना चाहीए।
चाहे वह फोटो हो या वीडियो जब कोई आपके ads देखे तो उसको एक दो बार ओर देखने का मन करे।
इस कार्य में यह टूल आपकी मदद करता है यह बहुत सारे टेम्पलेट प्रयोग करने के विकल्प आपको देता है।
इस टूल को आप web, Android, ios सभी में प्रयोग कर पाओगे।
इसमें error भी कम देखने को मिलती है। क्योंकि इसके अपडेट हमेशा आते रहते है।
आप जिस aspect ratio में फोटो और वीडियो बनाना चाहते हो बना सकते हो।
इसमें हजारों फ्रेम, स्टिकर, टेम्पलेट है जिनका प्रयोग आप कर सकते हो।
इसकी कीमत भी अन्य किसी ai tool के मुकाबले कम है अगर आप इसका subscription लेना चाहते हो तो ले सकते हो।
Learn more