आपने कुछ समय पहले snapchat ai के बारे में तो सुना होगा।
कि उसने कैसे 18 साल से कम उम्र के बच्चे को adult photo जेनरेट करके दे दी थी।
इसी तरह की कई घटनाएं है जो ai द्वारा पिछले कुछ दशक में हुई हैं।
अगर कभी ऐसी कोई समस्या आती है। और आपको लगता है इस एआई टूल की शिकायत करनी है।
तो आपको साइबर विभाग में जाकर उस ai tool के बारे में बताना हैं।
कभी कभी कुछ ai tool आपका डाटा चुरा कर दूसरे लोगो को बेचने का कार्य भी करते है।
तो आप cyber cell में कॉल करके या उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शिकायत कर सकते है।
अगर इतना भी posible न हो तो आप police station में जाकर शिकायत कर दे।
इससे सूचना मंत्रालय के पास उन सभी वेबसाइट और टूल को जानकारी पहुंच जाएगी जो आपके डाटा या आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है।
भविष्य में उन सभी के खिलाप fir के साथ साथ उन सभी को बंद कर दिया जाएगा।
Learn more