Bhashini AI से बदल जाएगा लोगो के बात करने का तारीक जाने कैसे
भाषिणी एआई एक एआई टूल है जिसे भारत सरकार ने बनाया है।
इस टूल की मदद से आप real time में भाषा का अनुवाद कर सकते हो।
यानि आपको सिर्फ बोलना है यह टूल सामने वाले को उसकी भाषा में बोल कर बता देगा।
इसका प्रयोग नरेंद्र मोदी जी ने G 20 सम्मेलन और अपने भाषण में किया है।
इस टूल को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने भाषा दान करके एक प्लेटफॉर्म बनाया है।
इस प्लेटफॉर्म में आप भाषा से जुड़े सवालों का जवाब देकर ai को train कर सकते हो।
इससे यह ai tool ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य कर पाएगा।
इस टूल को जल्द ही सभी के लिए open कर दिया जाएगा।
आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़े अपडेट देख सकते हो।
Learn more