Vidnoz AI एक ai tool है जिसकी मदद से आप text to video जेनरेट कर सकते हो।
इस टूल में आपको face swap, video editing, video generator, text to video जैसे विकल्प मिलते है।
यह आपको 300 से ज्यादा टेम्पलेट प्रदान करता है।
इसमें आपको 470 से ज्यादा ai voice मिलती है जिसका प्रयोग आप वीडियो के कर सकते हो
आप किसी ओर का ai avatar भी प्रयोग कर सकते हो।
अगर आपको अपनी वीडियो में खुद का चेहरा चाहिए तो आप अपना ai अवतार प्रयोग कर सकते हो।
इसमें girlfriend, family members किसी का भी चेहरा आप swap कर सकते हो।
इसके माध्यम से सोशल मीडिया वीडियो, मार्केटिंग वीडियो, educational video आदि बनाई जा सकती है।
अगर आप e learning video इसके माध्यम से बनाओगे तो आपको यह बिल्कुल real video जैसी लगेगी।
क्रिस्मस के कारण इसमें अभी ऑफर चल रहा है आप 5 मिनट की वीडियो आसानी से और फ्री में बना सकते हो।
Learn more