Q star ( Q* ) in hindi : open AI कंपनी जिसने chat gpt बनाया है इस कंपनी द्वारा एक प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है जिसे Q* कहा जाता है इस प्रोजेक्ट में कंपनी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस बना रही है कम्पनी के अंदर लोगो का कहना है यह Q* बहुत ही खतरनाक हो सकता है आने वाले समय में यह मानव के साथ वैसा ही व्यवहार करेगा जैसा मानव आज जानवरो के साथ करता है ।
इस Q* प्रोजेक्ट की वजह से ही sam Altman को ceo पद से हटाया गया था क्योंकि कम्पनी में दो गुट आपस में विपरीत विचार धारा को सपोर्ट करने लगे थे । आज हम जानेंगे कि यह प्रोजेक्ट क्या है और इसकी वजह से कैसे अभी तक open AI company में समस्या चली आ रही है ।
Q* ( Q star ) क्या है ?
Open AI company एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसको Q star कहा जाता है इस प्रोजेक्ट का कार्य पहला AGI बनाना है यह प्रोजेक्ट काफी हद तक पूरा भी हो गया है आने वाले कुछ समय में इसका ट्रायल वर्जन जरूर देखने को मिल जाएगा । इसके बारे में सही जानकारी कंपनी ने अभी किसी को नही दी है पर
Sam Altman को निकालने की वजह क्या है ?
आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दू open AI कम्पनी में 6 board of directors है इनमे 4 लोगो का मानना है हमे Q star बनाने से पहले इसकी मानव सेफ्टी पर कार्य करना चाहिए कही ऐसा ना हो हम इस AI को बना दे और यह हम पर ही हावी हो जाए । जबकि 2 लोग जिनमे sam altmen भी शामिल है वह इस प्रोजेक्ट की सेफ्टी पर इतना ध्यान नहीं दे रहे ।
यही कारण है कि उनको निकला गया क्योंकि जब 2015 में कम्पनी बनी थी तो वह non profit company थी कंपनी का उद्देश्य ही AI को मानव के लिए उपयोगी बनाना था पर 2019 में कम्पनी ने एक open AI global LLC करके एक कम्पनी बनाई जिसका कार्य AI से रुपए कमाना था यानि इन्वेस्टर द्वारा जो रुपए लगाया गया है उसको प्रॉफिट में बदलना था । इसी वजह से 2023 में chat gpt का paid version लॉन्च किया गया था । इसके बाद DAll.E फिर gpt को लॉन्च किया गया । ताकि कम्पनी को प्रॉफिट मिल सके ।
इसे भी पढ़ें :– Quiz Bot AI करेगा प्रश्न, Home Work, Calculation करने में मदद
इसको आसान शब्दो में कहे तो open AI non profit company है या एक रिसर्च lab है जबकि open AI global LLC एक profit company है पर इस profit company पर non profit company की ही चलती है जिसमे यह 6 लोग इसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स है ।
Sam Altman को निकलने की वजह न कम्पनी ने बताई न ही sam Altman ने खुद बताई सिर्फ इतना कहा गया कि sam Altman अच्छे से communication नही कर पाते है वह मीटिंग में हमसे अच्छे से बात नही कर पाते है । न ही समझा पाते है।
पर वजह कुछ ओर है कम्पनी में कार्य करने वाले लोगो का कहना है कि open ai के main researcher llya sutskever का मानना है कि यह Q* star को बनाने से पहले इस AI को मानव से जुड़ी हर सेफ्टी की तैयारी कराए जाए ताकि जब यह बन कर तैयार हो तो मानव को पता हो इसके साथ कैसे कार्य करना है और यह मानव को उतनी ही इज्जत दे जितना हम एक दूसरे को देते है । कही ऐसा न हो जाए कि यह हमे जानवर समझे और अपने निर्णय खुद लेना शुरू कर दे ।
इसे भी पढ़ें :– Runway AI : 3D video बनाने के लिए करें प्रयोग
अगर आपको नही पता तो मैं आपको बता दू अभी तक मानव ने जो भी AI देखा है वह weak AI का उदाहरण है पर यह प्रोजेक्ट Q star आर्टीफिशियल जनरल इंटेलिजेंस बना रहा है जिससे AI सारे कार्य मानव से बेहतर कर सकता है । तब इसके जो परिणाम होंगे उसको पूरी मानव जाति को भुगतने पड़ेंगे इसी चिंता की वजह से बोर्ड के 4 मेंबर ने एक निर्णय लिया की हमे ज्यादा प्रॉफिट नहीं कमाना है हमे मानव जाति का विकास करना है इसलिए पहले इनकी सेफ्टी पर सोचना चाहिए फिर इस पर कार्य करना चाहिए।
उनका यह डर इतना क्यू है किस वजह से है इसका सही पता अभी तक किसी को नही पर इन सभी घटनाओं को देखते हुए ऐसा लग रहा है वह AGI बनाने के बहुत करीब पहुंच गए है तभी पूरी कंपनी दो हिस्सो मे बट गई है ।
लेकिन कुछ दिनो बाद फिर sam Altman को वापिस ceo बना दिया गया है । और बोर्ड के 2 मेंबर को हटा दिया है । अब बात जो भी हो पर यह तो सच है अगर AGI बन गया और हमने इसकी सेफ्टी पर कार्य नही किया तो आने वाले समय में हमे इसकी बुरे रिजल्ट देखने को मिल जायेंगे ।
AGI vs open AI
Q star project की वजह से open AI में इतनी समस्या होना शुरू हो गई है इसका मतलब है कि कंपनी जल्द ही AGI बना लेगी । Open AI company ही सबसे पहले AGI बना पाएगी क्योंकि इसी ने सबसे पहले ai के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया था जिससे यह अन्य कंपनी से आज भी बहुत आगे है । इस AGI project को आप आने वाले कुछ सालो में पूरा होते हुए देख लेंगे । क्योंकि कम्पनी जिस तरह से behave कर रही है ceo को निकालने का reason तक नही बता रही है इसका मतलब है कम्पनी में कुछ जरूर ऐसा होने वाला है जिसका बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को खतरा था ।
Q* (Q-Star) https://t.co/HDWbEgEgv4
— Q* (@Q_Star_Erc) November 24, 2023
पर आज की दुनिया में लोगो को रुपए की इतनी चाह शुरू हो गई है कि उन्होंने मानव जाति के भविष्य की चिंता छोड़ दी है । आपको नही पता तो मैं आपको बता दूं microsoft company open AI global LLC के 49 % शेयर लिए है । इसलिए microsoft भी इससे अपना फायदा देख रही है ।
इन घटनाओं का सही reason आज भी नही बताया गया है पर हम उम्मीद करते है open AI अपने वादे पर टिकी रहेगी क्योंकि इस कम्पनी ने वादा किया था और बोला था हमारा उद्देश्य सिर्फ मानव जाति की AI द्वारा मदद करना है । अब ये तो भविष्य ही बताएगा कि इससे मानव जाति को मदद मिलेगी या उसका नुकसान होगा ।