Chai AI सुनने में ऐसा लग रहा है जैसे हम चाय की बात कर रहे है।
पर यह कोई चाय नहीं है यह AI का नाम है जिसको chai ai कहते है।
Chai AI में आप बहुत सारे एआई कैरेक्टर से बात कर सकते हो
इसका प्रयोग करने के लिए आपको इसकी ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी।
इसके लिए आप play store पर जाकर chai AI डालेंगे तो यह खुल जायेगा
जिसको डाउनलोड करके आप प्रयोग कर सकते हो।
बस आपको जीमेल से लॉगिन करना पड़ेगा।
अगर आप ज्यादा बाते करना चाहते हो तो आपको इसका subscription लेना पड़ेगा।
यह कंपनी समय समय पर LLM competition करती रहती है।
जिसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर तक होती है।
Learn more