Vocal remover AI में एआई का प्रयोग किया गया है जिसकी मदद से आप गाने से voice को अलग कर सकते हो।
कई बार लोगो को किसी गाने की voice की जरूरत पड़ती है ताकि वह म्यूजिक को अपने हिसाब से बना सके।
तब आप इस टूल का प्रयोग कर सकते हो।
यह टूल गाने की सारी लेयर को हटा देगा।
और आपको music, voice सभी अलग अलग प्राप्त हो जायेंगे।
फिर आप अपने हिसाब से म्यूजिक लगा सकते हो।
या चाहो तो उस म्यूजिक को किसी अन्य गाने में लगा सकते हो।
इसका प्रयोग आप सोशल मीडिया में कर सकते हो जिससे आपको कॉपीराइट नही आयेगा।
आप इसमें पिच, ऑडियो स्पीड, ऑडियो कटर, joiner जैसे टूल का भी प्रयोग कर सकते हो।
Learn more
इसमें bass, vocal, drums, music आदि को अलग करने का विकल्प मिलता है।
Learn more