Mindful AI lab कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में कार्य करती है।
यह ai ethics advisory और audits का कार्य करती है।
इस कम्पनी की ceo की आज के समय बहुत चर्चा हो रही है
इस कम्पनी की ceo का नाम suchana Seth है।
यह कंपनी बैंगलोर में स्थित है।
Suchana Seth को अपने 4 साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
वह अपने बेटे की लाश को bag में लेकर घूम रही थी जब उनको गिरफ्तार किया गया।
सवाल यह उठता है जो इंसान एक मशीन को human value सिखाता है वह ऐसा कार्य कैसे करता है।
क्या वह ai और मशीन में भेद करना भूल गई। क्या उनकी दिमागी हालत ठीक थी।
पुलिस द्वारा इसकी जांच अभी चल रही है कि इसका आरोपी कोन है पर suchana Seth को लाश ले जाते हुए पकड़ा गया जिससे वह मुख्य आरोपी बन गई है।
Learn more