Submagic AI कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग करता है।

जिसके कारण यह एक अच्छा वीडियो एडिटिंग टूल है।

इसमें आप किसी भी वीडियो को अपलोड करके उसके shorts बना सकते हो।

इसमें आपको 15 वीडियो फ्री में प्रयोग करने का विकल्प मिलता है।

यह सबटाइटल को भी जेनरेट करके आपके shorts में लगा देगा।

Auto sound और auto zoom, trendy template, auto caption, auto discription जैसे फीचर इसमें मिलते है।

आप किसी भी shorts को ऐसे बना सकते हो जैसे आप pro क्रिएटर हो।

इसका affilate होने के कारण आप इस टूल का प्रचार करके earn भी कर सकते हो।

आप इनके review इंस्टाग्राम, tiktok, youtube आदि में देख सकते हो।

इसे 5 लाख से भी ज्यादा क्रिएटर पसंद करते है और इसका प्रयोग करते है।