Sora Ai एक text to video generator है।

जिसमे आप prompt डाल कर एक वीडियो बना सकते हो।

इसको अभी सिर्फ कुछ लोगो के लिए लॉन्च किया गया है।

ताकि इसकी टेस्टिंग हो सके।

आने वाले 3 से 4 महीने में यह सबके लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

यह आपके द्वारा दिए गए prompt को patch में बदल देता है।

और एक बेहतर वीडियो जेनरेट कर देता है।

Sora ai के आने से tyler perry ने 800 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट रोक दिया।

टायलर यह सारा पैसा फिल्म इंडस्ट्री में लगाना चाहते थे पर अब उनका कहना है कि वह क्यों इतना पैसा बर्बाद करें जब सोरा एआई से वही कार्य कम रूपए में हो सकता है

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।