Samsung द्वारा S 24 मोबाइल में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया गया है।

ऐसा करने वाली सैमसंग दूसरी कंपनी है इससे पहले google pixel में एआई के प्रयोग की बात कही गई थी।

मोबाइल में एआई के प्रयोग से मोबाइल क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज होगा।

धीरे धीरे सभी मोबाइल कंपनी एआई का प्रयोग करना शुरू कर देंगी।

आपको बता दूं इसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनो में एआई का प्रयोग सैमसंग द्वारा किया जायेगा।

इसमें live या real time translater, AI image editing tool, wallpaper generator, video zoom quality आदि में एआई का प्रयोग किया गया है।

Samsung पहला मोबाइल बन जायेगा जिसमे एआई का प्रयोग किया जायेगा।

इससे दूसरी कंपनियों की नींद उड़ने वाली है।

Google और apple कम्पनी के मोबाइल भी इस बार सैमसंग से जीत नही पाएंगे।

यह 17 जनवरी 2024 को लॉन्च होने वाला है।