Robot और ai का संबंध वैसा ही है जैसा मानव शरीर और उसके दिमाग का

Robot को हम आर्टिफिशियल  मानव मानव मान सकते है।

Ai को रोबोट का दिमाग मान सकते हो।

Ai software की तरह कार्य करता है और रोबोट हार्डवेयर की तरह कार्य करता है।

जब आप एक परफेक्ट रोबोट बनाओगे तो आपको एआई की भी जरूरत पड़ेगी।

Ai से रोबोट को कंट्रोल और सोचने लायक बनाया जा सकता है।

अभी एआई का प्रयोग रोबोटिक्स में कम मात्रा में होता है।

क्योंकि अभी weak ai की ही खोज हुई है।

सोफिया पहला ह्यूमनॉइड एआई रोबोट है।

जिसमे weak ai का प्रयोग किया गया है