हनुमान एआई एक चैट जीपीटी की तरह एक एआई मॉडल है।

इसको रिलायंस द्वारा बनाया गया है।

अगले एक दो महीनो में इसको लॉन्च कर दिया जाएगा।

यह आपको text to text की तरह हर तरह के सवाल के जवाब देगा।

हाल ही में इसके बारे में एक कॉन्फ्रेंस में बताया गया था।

इसमें स्पीच टू text का फीचर्स भी मिलेगा।

आप इससे कोडिंग में भी हेल्प ले सकते हो।

हनुमान एआई 22 भाषाओं में बात कर सकता है।

इसको बनाने के लिए iit के प्रोफेसर काम कर रहे है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।