Promeai काफी दिलचस्प ai tool है।
इसमें इमेज जेनरेट, एडिट, वीडियो जेनरेट आदि कार्य कर सकते हो।
इसमें किसी प्रोडक्ट को सजाने के लिए उसका बैकग्राउंड बदल सकते हो।
उसमे लाइट का प्रयोग करके ओर भी बेहतर बना सकते हो।
यह किसी पुतलो के कपड़ों को किसी एआई मॉडल को पहना सकते हो।
जिससे आपको अपने कपड़ो के प्रमोशन के लिए किसी मॉडल की ज़रूरत नही पड़ेगी
यह आपका समय और पैसा दोनो बचाएगा। जिससे आप कम समय में ज्यादा कार्य कर पाओगे।
इस टूल में upscale, sketch, interior design, game और anime design जैसे बहुत सारे फीचर मिलते है।
आपको prome AI tool का प्रयोग जरूर एक बार करना चाहिए।
इसमें आप फ्री में 30 बार हर महीने फोटो बना सकते हो।
यह आपकी फोटो को creative fusion का प्रयोग करके और बेहतर बनाता है।
Learn more