Osmo.AI कंपनी कैंब्रिज , यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में स्थित है ।

इस कंपनी ने बनाया गंध पता करने वाला सॉफ्टवेयर ।

गंध का पता करने के लिए अणु का पहला डिजिटल मानचित्र बनाया गया ।

इस कंपनी ने न्यूरल साइंस , केमिस्ट्री , डीप लर्निंग , जेनरेटिव ai , फिजिक्स , डाटा साइंस आदि के विशेषज्ञ की मदद ली ।

Osmo ai tool का प्रयोग आप किसी भी चीज जैसे – मोमबत्ती ,  साबुन , शैम्पू , फूल आदि की खुशबू पता कर सकते है ।

इस कंपनी में गूगल , lux व अन्य व्यक्ति ने निवेश किया है ।

इस टूल के आ जाने से परफ्यूम बनाने वाली कंपनियों में नई क्रांति का जन्म होगा ।

इस कंपनी को गंध की रिसर्च करने के लिए मिले 60 मिलियन डॉलर रुपए प्राप्त हुए ।

एलेक्स विल्टस्को के नेतृत्व में इस टूल को बनाया गया ।

इस कंपनी को 2019 में बनाया गया था । ओर अधिक जानने के लिए नीचे क्लिक करें ।