Modash AI जो कि एक एआई का प्रयोग करता है इसकी मदद से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में डिटेल में जान सकते ही।
यह सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में बताता है कि आपके कितने फॉलोअर bot है और कितने human
यह आपकी हर post का engagement rate भी बताता है।
ताकि आप अपने कंटेंट को एनालाइज कर पाए।
यह engagement rate distribution देखेंने में भी आपकी मदद करता है।
यह youtube, instagram, tiktok आदि बहुत सारे सोशल मीडिया का डाटा अपने पास रखता है।
इसके द्वारा यह तक बता दिया जाता है कोन कोन से फॉलोअर सिर्फ fake है और कितने like fake है।
ताकि कोई कम्पनी किसी इनफ्लुएंसर को उसके रियल डाटा के अनुसार पैसा दे और अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराए।
ज्यादातर बढ़ी कंपनियां इस टूल का प्रयोग करके सोशल मीडिया influencer से कॉन्टेक्ट करती है और उनको ads देती है।
अगर आप भी इस टूल का प्रयोग करना चाहते है तो आपको बिजनेस आईडी से इसमें लॉगिन करना होगा। तब जाकर आप इसका प्रयोग कर पाओगे।
Learn more