Modash AI tool एक ऐसा टूल है जिसमे आप अपने influencer के बारे में जान सकते हो।
यह उनकी engagment, follower, fake followers सभी के बारे में बताता है।
इस टूल की मदद से आप अपने क्रिएटर से contact कर सकते हो।
इस टूल का उपयोग करने पर आप आसानी से क्रिएटर से contact कर अपना ads चलवा सकते हो।
इस टूल ने कई youtuber की पोल खोली कि किसने पैसे देकर फॉलोअर बढ़ाए।
अगर कोई कंपनी इसके माध्यम से ads करवाना चाहती है तो करवा सकती हैं
इसमें आपको 14 दिन का फ्री ट्रायल देखेने को मिलता है।
आप इसका प्रयोग अपने क्रिएटर के फेक फॉलोवर को देखने के लिए कर सकते हो।
इससे आप अपने क्रिएटर की income का भी अंदाजा लगा सकते है।
यह टूल fake और real में अंतर स्पष्ट करता है।
Learn more