यह एक ai tool है जिसका प्रयोग 3D video बनाने में किया जाता है।
इसका प्रयोग आप बिना ड्रोन के ड्रोन फुटेज लेने में कर सकते हो।
यह किसी वीडियो को ऐसे बना कर देगा जैसे आपने उसको 3D में या ड्रोन से शूट किया हो।
इसका प्रयोग करने के लिए आप इसकी ios app भी डाउनलोड कर सकते हो।
इसका एंड्रॉयड ऐप नही है।
पर इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका प्रयोग कर सकते हो।
यह बिल्कुल फ्री टूल है जिससे इसका प्रयोग आप आसानी से कर पाओगे।
यह आपको सोशल मीडिया में उपयोग होने वाली 3D video बनाने में मदद करता है।
इसमें आपको वीडियो अपलोड करनी है उसका टाइटल लिखना है फिर सारा काम यह खुद कर लेगा।
अगर आप इस कम्पनी में जॉब करना चाहते हो तो अभी इसमें जॉब खाली है आप अप्लाई कर सकते हो।
Learn more