यह टूल आपको point और graph के माध्यम से text generate करता है जिससे आप किसी टॉपिक को बहुत आसानी से समझा सकते हो।
जब van diagram द्वारा किसी भी टॉपिक को समझाया जाता है तो आप अच्छे से समझा सकते हो।
इसमें बिजनेस, एजुकेशन, math, cooking, fashion, math आदि के टेम्पलेट देखने को मिलते है।
इसमें करीब 24 टेम्पलेट है।
हालाकि यह एक text generator है पर इसके द्वारा जिस तरीके से पूरे टॉपिक को समझाया जाता है या आप किसी टॉपिक के नोट्स इसके माध्यम से ऐसे बना सकते हो कि छोटे बच्चे को भी समझ आ जायेगा।
इसका प्रयोग फ्री और paid दोनो तरीके से कर सकते हो।
इसका Pro plan 25 डॉलर प्रति माह का और बिजनेस प्लान 79 डॉलर प्रति माह का है।
इसके टेम्पलेट ज्यादातर सभी टॉपिक को cover कर लेते है जिससे आपको किसी टॉपिक की रिसर्च करने में आसानी होती है।