Fliki AI एक text to video generator tool है जिसमे voice भी एक एआई देता है।
इसमें आप text to video, idea to video, blog to video, tweet to video आदि जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो।
इसमें प्रोडक्ट वीडियो बना कर आप आसानी से अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हो
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए न तो आपको वीडियो बनानी है।
न ही आपको voice यूज करनी है।
आपको सिर्फ text का प्रयोग करना है जो आप इस वीडियो में चाहते हो।
इसके द्वारा आप कुछ मिनट में एक वीडियो बना सकते हो
इसको एजुकेटर द्वारा, क्रिएटर द्वारा और मार्केटर द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
आप इसमें youtube, Instagram, facebook आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की वीडियो बना सकते हो।
इसने अभी तक 1,750,000 से ज्यादा घंटे की वीडियो बना दी है।
Learn more