Orbo Ai tool को भारत की एक कम्पनी ने बनाया है।

इस टूल का प्रयोग आप make up को वर्चुअल तरीके से देखने के लिए कर सकते हो।

इसमें BeautyGPT एक एआई बोट है।

जिसका प्रयोग करके आप अलग अलग कपड़े और मेकअप ट्राई कर सकते हो।

यह कम्पनी शार्क टैंक इंडिया में भी आई थी।

जिसमे कम्पनी को फंडिंग प्राप्त हुई है।

उस कम्पनी B to C और B to B पर कार्य करती है।

इसमें स्किन को केयर करने वाले अलग अलग प्रोडक्ट आपको मिलेंगे।

जिससे आप स्किन और हेयर आदि की अच्छे से केयर कर सकते हो।

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।