Reface ai का प्रयोग आप फेस स्वैप के लिए कर सकते हो।
इस टूल में आप अपना चेहरा किसी भी एक्टर के फेस में लगा सकते हो।
इसका प्रयोग आप कॉमेडी फोटो बनाने या कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए कर सकते हो
यह टूल फ्री नही है।
अगर आपको इसका प्रयोग करना है तो आपको इसका subscription लेना पड़ेगा।
इसकी कीमत 17.99 डॉलर प्रति माह है।
पर इस टूल की खास बात यह है कि इसमें आपको वीडियो के साथ साथ फोटो में भी फेस स्वैप कर सकते हो
इससे आप कार्टून वीडियो फेस स्वैप वीडियो भी बना सकते हो।
जो दिखने में बहुत फनी होती है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमरा आर्टिकल पढ़ सकते है जो नीचे लिंक में दिया गया है।
Learn more