Chat Sonic AI एक आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जिसकी मदद से आप एक प्लेटफॉर्म में कई कार्य कर सकते हो ।
यह आपको text to image generate करने का विकल्प देता है ।
यह आपको content generate करने का विकल्प देता है ।
इसकी मदद से आप text to audio का कार्य भी कर सकते हो ।
Botsonic की मदद से आप bot को सिखा कर उससे जानकारी ले सकते हो ।
यह आपको 4 तरह के pricing plan देता है ।
आप इससे सोशल मीडिया कंटेंट बना सकते हो ।
यह आपको ads के लिए title , description आदि बना कर देगा ।
इसमें आप Gpt 3.5 और 4 का प्रयोग कर सकते हो ।
यह आपके बिजनेस को बढ़ाने में भी मदद करेगा ।
Learn more