पिछले कुछ समय से bing का image generator tool बहुत चर्चा में बना हुआ है।

सोशल मीडिया में जहां देखो इसकी ही चर्चा हो रही है।

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इसके द्वारा बनाई गई इमेज सभी को पसंद आ रही है।

लोगो इसकी इमेज बनाने के लिए नए नए prompt खोज रहे है।

यह पहला ऐसा ai tool है जिसकी तारीफ लोगो द्वारा खुद ही हो रही है।

सभी लोग इसके द्वारा बनाई इमेज का प्रयोग करके अपनी प्रोफाइल फोटो में लगाना चाहते है।

लोग इसकी तारीफ करें भी क्यों न इसको open AI कंपनी ने बनाया है।

जो ai के मामलो में अभी तक की best कंपनियों में से एक मानी जाती है।

Chat Gpt इसी कम्पनी की देन है।

अगर आप इस बारे में ओर जानना चाहते है तो हमारे आर्टिकल को पढ़ कर इसका प्रयोग करना सीख सकते है।