Freepik AI एक text to image generator tool है।
इसका प्रयोग आप सोशल मीडिया की इमेज बनाने में, किसी art को बनाने में कर सकते होम
Freepik AI का इंटरफेस बहुत आसान है। इसको ओपन करते ही आपको prompt का विकल्प नजर आ जाता है।
Freepik AI आपको 11 स्टाइल प्रदान करता है।
Freepik AI के स्टाइल से आप किसी एक prompt के माध्यम से अलग अलग वैरिएशन की इमेज बना सकते हो।
Freepik AI का प्रयोग आप web browser में कर सकते हो।
Freepik company के ओर भी टूल है जिनका आप प्रयोग कर सकते हो।
Freepik कंपनी द्वारा wepik, videvo, slide go, flatcon जैसे टूल भी बनाए गए है
आप Freepik pikaso द्वारा बनाई गई इमेज का प्रयोग सोशल मीडिया में कर सकते हो।
Freepik AI आपको फोटो का कमर्शियल प्रयोग करने का भी विकल्प देता है।
Learn more