Ai का प्रयोग आज के समय में हर क्षेत्र में शुरू हो गया है।
चाहे वह एंटरटेनमेंट हो या रिसर्च
Ai को उद्योग में प्रोडक्ट बनाने से लेकर डिजिटल वर्क सभी तरह के कार्यों में प्रयोग किया जाता है
आज के समय हजारों ai tool देखने को मिलते है
जिससे आप एक साथ कई कार्य कर सकते हो
आप ब्लॉग, इमेज, स्क्रिप्ट, song, video, audio जैसे कार्य बड़ी आसानी से कर सकते हो
इसके अलावा रोबोटिक्स में इसका प्रयोग कर सकते हो
आने वाले समय में इसका प्रयोग ओर भी बढ़ता जायेगा।
जितने भी रिसर्च वाले कार्य है उन सभी में एआई आज से कार्य करना शुरू कर रहा है
आने वाले समय में यह पूरी तरह हावी हो जायेगा।
Learn more