जब से कृत्रिम बुद्धिमत्ता की बात शुरू हुई है तब से नौकरी जाने का खतरा बना हुआ है ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक AI की वजह से 30 करोड़ नौकरियां जाएंगी ।

अमेरिका में 2.5 मिलियन नौकरियां आने वाले 7 साल में Ai की वजह से जाएंगी ।

AI के आने से लगभग 13 करोड़ नई नौकरियां भी जन्म लेंगी ।

सॉफ्टवेयर डेवलप, परामर्श केंद्र , कलात्मक कार्य , इनोवेशन आदि क्षेत्र में नौकरी जाने का खतरा ज्यादा है ।

भविष्य में prompt engineering जैसी नौकरियों  की मांग बढ़ने वाली है ।

कविता लिखने वाले , कहानी लिखने वाले , नई खोज करने वाले , चित्र बनाने वाले इन सभी कार्यों को AI आसानी से कर लेता है ।

इसी वजह से इन लोगो की नौकरियों पर ज्यादा खतरा है ।

उद्योग में काम करने वाले मजदूर को अब skill सीखनी पड़ेगी ।

लगभग हर क्षेत्र में मानव को अब AI की बेसिक ज्ञान होना जरूरी है तभी भविष्य में वह इस तकनीकि के सामने खड़ा हो पाएगा ।