Bing microsoft का वेब ब्राउजर है।
Bing में आप DALL.E 3 का प्रयोग कर सकते हो जो एक image generator है।
इसमें आप text to image generate कर सकते हो।
इसको open AI द्वारा बनाया गया है जिसने chat gpt को बनाया है।
इस टूल का उपयोग आज के समय बहुत सारे लोग अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो बनाने के लिए कर रहे है।
इसमें लॉगिन करने पर आपको 15 credit free मिलते है।
यह एक साथ 4 इमेज को जेनरेट करता है।
आपको इसमें बस एक prompt डालना है यह उससे जुड़ी 4 इमेज जेनरेट कर देगा।
आप इस फोटो का प्रयोग सोशल मीडिया में आसानी से कर सकते हो इससे आप मार्केटिंग का कार्य भी कर सकते हो।
इसमें लॉगिन करने के लिए आपको outlook की आईडी बनानी पड़ेगी।
Learn more