Undress AI की चर्चा पिछले कुछ समय से हो रही है।
यह एक ai tool है जो किसी फोटो, वीडियो के कपड़े उतारने या nude करने का काम करता है।
लोग इस टूल के माध्यम से अपनी फैंटसी पूरी करते है।
पर इस टूल के कुछ गलत प्रयोग भी है।
इस टूल का प्रयोग करके लोग किसी महिला को परेशान भी करते हैं
ऐसे टूल मार्केट में बहुत सारे है उनमें से यह एक है।
इससे बचने के लिए इसका नियमित होना जरूरी है।
इसके लिए सरकार को कुछ नियम कानून AI के क्षेत्र में भी बनाने चाहिए।
भारत में पोर्न गैर कानूनी है सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था।
पर इस तरह के टूल जो nudity को बढ़ावा देते है इसके साथ सबसे बढ़ी बात इसका गलत प्रयोग ज्यादा हो रहा है।इसलिए इन पर कानून होना जरूरी है।
Learn more