यह एक टूल text to video concept पर कार्य करता है ।
इसकी मदद से किसी भी सोशल मीडिया के लिए वीडियो आसानी से बना सकते हो ।
यह marketing campaign बनाने में भी आपकी मदद करता है ।
यह आपके बिजनेस को वीडियो के माध्यम से दिखा और समझा कर बिजनेस को बढ़ाता है ।
इसमें आपको दो तरह के प्लान देखने को मिलते है ।
आप अगर इंडिपेंडेंट होकर कार्य कर रहे है तो personal प्लान को ले सकते है ।
इसमें generative AI तकनीक का प्रयोग किया गया है जिससे यह बेहतर कार्य करता है ।
यह audio की क्लोनिंग करके आपकी भाषा और स्टाइल में वीडियो बना देगा ।
इन्होंने अभी तक 2.5 लाख से ज्यादा वीडियो बना दी है ।
यह टूल भारतीयों द्वारा बनाया गया टूल है जिसके कारण आप इसे safe समझ सकते हो यह आपके डाटा को सुरक्षित रखता है ।
Learn more